गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor alia bhatt wedding actor to give one lac for joota churai rasam
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (15:02 IST)

जूता चुराई की रस्म में रणबीर कपूर सालियों को देंगे इतना शगुन, पहले से किया तय!

जूता चुराई की रस्म में रणबीर कपूर सालियों को देंगे इतना शगुन, पहले से किया तय!| ranbir kapoor alia bhatt wedding actor to give one lac for joota churai rasam
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। रणबीर और आलिया के घर रोशनी से जममगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को इस कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी है। 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया सात फेरे लेंगे।

 
वहीं अब रणबीर-आलिया की शादी को लेकर एक और अपडेट सामने आई है। खबरों के अनुसार रणबीर कपूर ने पहले ही जूता चुराई में देने वाला शगुन तय कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर आलिया की गर्ल गैंग रणबीर के जूते चुराने की रस्म पूरा करेंगी। इसके लिए एक लाख का बजट अलग रखा गया है।
 
रणबीर और आलिया ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए पूरी तैयारी की है। वेडिंग फंक्शन में आने वाले लोगों के फोन के कैमरों पर गार्ड द्वारा गुलाबी रंग के स्टिकर लगाए जा रहे है ताकि किसी तरह की तस्वीर बाहर ना आ सके। 
ये भी पढ़ें
क्या प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ? यह वीडियो देख फैंस लगा रहे कयास