मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonal chauhan joins prabhas film adipurush
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (13:40 IST)

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में हुई एक और एक्ट्रेस की एंट्री

Prabhas
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास के अलावा सैफ अली खान और कृति सेनन अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अब इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है।

 
खबरों के अनुसार इस माइथोलॉजिक फिल्म में सोनल चौहान की भी इंट्री हुई है।यह फिल्म एक बार फिर रामायण की कहानी को लोगों के समक्ष पेश करेगा। फिल्म में प्रभास राम का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में दिखेंगे।
 
सोनल चौहान ने कहा, में बेहद उत्साहित हूं कि मैं फिल्म आदिपुरुष का हिस्सा हूं। मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं यह फिल्म उससे बहुत ही अलग है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस मैग्नम ओपस अदिपुरुष को जरूर एंजॉय करेंगे।
 
सोनल चौहान का यह पहला माइथोलॉजिकल प्रोजेक्ट है। आदिपुरुष हिन्दी और तेलुगू में रिलीज की जाएगी। निर्देशक ओम ने फ़िल्म तानाजी : अंगसंग वॉरियर से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। 
 
ये भी पढ़ें
यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' से रिलीज हुआ जबरदस्त सॉन्ग 'सुल्तान'