गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt ranbir kapoor wedding ayan mukerji shears kesariya song video from brahmastra
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (13:02 IST)

शादी से पहले 'ब्रह्मास्त्र' की टीम ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को दिया खास तोहफा, 'केसरिया' गाने का टीजर रिलीज

शादी से पहले 'ब्रह्मास्त्र' की टीम ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को दिया खास तोहफा, 'केसरिया' गाने का टीजर रिलीज | alia bhatt ranbir kapoor wedding ayan mukerji shears kesariya song video from brahmastra
बॉलीवुड का लवली कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ने भले ही अपनी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया हो, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर और आलिया की शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।

 
वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की बधाईयां मिलना भी शुरू हो गई है। शादी से पहले रणबीर और आलिया को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की टीम ने एक प्यारा तोहफा दिया है। अयान मुखर्जी की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रणबीर और आलिया, शिव और ईशा बनकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। 
 
अयान मुखर्जी ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'केसरिया' की एक झलक शेयर की है। इस वीडियो के साथ अयान ने दोनों की शादी की पुष्टि भी की है। वीडियो में आलिया और रणबीर साथ में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो के कैप्शन में अयान मुखर्जी ने लिखा, 'रणबीर और आलिया के लिए! और... इस पवित्र यात्रा के लिए वे शीघ्र ही आरंभ करने जा रहे हैं! रणबीर और आलिया… इस दुनिया में मेरे सबसे करीबी और प्यारे लोग… मेरी खुशहाल जगह, और मेरी सुरक्षित जगह… जिन्होंने मेरे जीवन में सब कुछ जोड़ा है… और पूरी तरह से और निस्वार्थ रूप से हमारी फिल्म के लिए…!'
 
उन्होंने लिखा, हमें बस उनके मिलन का एक अंश साझा करना था, हमारी फिल्म से, हमारे गीत केसरिया से, उन्हें मनाने के लिए... उन्हें उपहार के रूप में, और सभी को!! कामना करते हैं कि ऊर्जा और सभी आशीर्वाद, सभी आनंद और सभी पवित्रता उन्हें घेर लें, क्योंकि वे जीवन के एक अद्भुत नए अध्याय में प्रवेश करने जा रहे हैं, हमेशा के लिए।
 
बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को सात फेरे लेने जा रहे हैं। दोनों की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी 13 अप्रैल को होगी। शादी के बाद 17 अप्रैल को यह कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी में हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में हुई एक और एक्ट्रेस की एंट्री