• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajaz khan arrested by ncb in drugs case tested positive for covid 19
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (11:21 IST)

ड्रग्स केस में गिरफ्तार एजाज खान को हुआ कोरोना, अब एनसीबी अधिकारियों का भी होगा टेस्ट

ड्रग्स केस में गिरफ्तार एजाज खान को हुआ कोरोना, अब एनसीबी अधिकारियों का भी होगा टेस्ट - ajaz khan arrested by ncb in drugs case tested positive for covid 19
बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान को हाल ही में ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। अब खबर आ रही है कि एजाज कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

 
एजाज खान के संक्रमित होने के बाद अब उनसे पूछताछ करने वाले एनसीबी अधिकारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसमें जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी शामिल हैं।
 
बता दें एनसीबी ने एजाज को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया था, जब वह राजस्थान से मुंबई वापस आए थे। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई सेलेब्स से पूछताछ की जा चुकी है। इसी कड़ी में हाल ही में एजाज खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।
 
एजाज के घर छापेमारी में 4 नींद की गोलियां भी मिली थी। एजाज ने बताया था कि यह गोलियां उनकी पत्नी लेती हैं क्योंकि उनका मिसकैरिज हुआ है और वह डिप्रेशन में थी। ड्रग्स के पैडलर शादाब बटाटा से जब पूछताछ की गई थी तब एजाज खान का नाम सामने आया था।
 
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि एजाज खान ऐसे मुसीबत में फंसे हों। पिछले साल फेसबुक पर एक विवादित वीडियो पोस्ट करने की वजह से वह गिरफ्तार हुए थे। उस समय उन्हें धारा 153A सेक्शन के तहत गिरफ्तार किया था। इससे पहले 2018 में मुंबई में वह ड्रग केस में गिरफ्तार हुए थे।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की बेटी ने बताया अपने नाम का सही उच्चारण, वीडियो शेयर कर बोलीं- अब किसी ने गलत लिया तो...