• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ritwik bhowmik tests positive for coronavirus
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (17:38 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आए 'बंदिश बैंडिट्स' एक्टर ऋत्विक भौमिक

कोरोनावायरस की चपेट में आए 'बंदिश बैंडिट्स' एक्टर ऋत्विक भौमिक - ritwik bhowmik tests positive for coronavirus
देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कई बॉलीवुड कलाकार भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में काम कर चुके अभिनेता ऋत्विक भौमिक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

 
ऋत्विक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने रविवार को बताया कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और होम क्वारंटीन हो गए हैं। 
 
ऋत्विक भौमिक ने लिखा, मैं आज सुबह कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया और इसके बाद होम क्वारंटीन में रह रहा हूं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
 
पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'बंदिश बैंडिट्स' सीरीज से अभिनेता को लोकप्रियता मिली थी। इस सीरीज में श्रेया चौधरी, नसीरुद्दीन शाह समेत कई अन्य कलाकार थे।