सोनी राजदान ने बताया कैसी है कोरोना से जंग लड़ रहीं बेटी आलिया भट्ट की तबीयत
कोरोनावायरस की चपेट में आम से लेकर खास तक आ रहे हैं। बॉलिवुड इंडस्ट्री में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। फिलहाल एक्ट्रेस घर में क्वारंटीन हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।
अब आलिया की मां सोनी राजदान ने बताया है कि उनकी बेटी की तबीयत कैसी है और आलिया कैसे अपना ख्याल रख रही हैं। सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में बताया कि सेल्फ क्वारंटीन में आलिया अपना बेहतर तरीके से ख्याल रख रही हैं।
उन्होंने कहा, मैं आलिया से लगातार कॉन्टैक्ट में हूं। मैं जरूरत से ज्यादा उसे कॉल नहीं कर रही हूं। पिछले दिनों में मैंने सुबह आलिया की तबीयत जानने के लिए उन्हें कॉल किया है। मैं लगातार कॉल करके उनके ऊपर बोझ नहीं बनना चाहती हूं क्योंकि अगर मैं लगातार कॉल करूंगी तो वह तनाव में आ जाएंगी।
सोनी ने आगे बताया, वह लगातार आलिया को मेसेज भेजकर बताती रहती हैं कि उन्हें क्या खाना है। उन्होंने कहा, मैं आलिया को मेसेज भेजकर बताती हूं कि क्या खाना है जो उनकी सेहत के लिए बेहतर हो सकता है। अभी आलिया अपने खाने का पूरा ख्याल रख रही हैं।
सोनी ने कहा, आलिया पिछले दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और लगातार अपना कोविड टेस्ट करा रही थीं। वह इसके लिए बहुत सावधानी बरत रही थीं और जैसे ही उनका टेस्ट पॉजिटिव आया उन्होंने खुद को बाकी लोगों से तुरंत अलग कर लिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अभी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग कर रही थीं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म 'आरआरआर' में भी नज आएंगी।