मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farah khan angry on paparazzi to make video while she buying mango
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (15:56 IST)

पैपराजी पर भड़कीं फराह खान, पूछा- आम खरीदते हुए वीडियो किसने बनाया?

पैपराजी पर भड़कीं फराह खान, पूछा- आम खरीदते हुए वीडियो किसने बनाया? - farah khan angry on paparazzi to make video while she buying mango
फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान को बीते दिनों अपनी एक गलती की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा था। फराह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सड़क के किनारे आम की दुकान पर आम खरीदने के लिए मास्क उतारकर उसे सूंघती नजर आ रही थीं।

 
वहीं, अब इस वायरल वीडियो पर फराह खान ने अपना रिएक्शन दिया है। इस समय सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में फराह एक बार फिर किसी काम से बाहर जा रही हैं। तभी कुछ मीडिया फोटोग्राफर्स उनसे फोटोज लेने के लिए रुकने के लिए कहते हैं। 
 
इस दौरान फराह खान पूछती हैं कि वह कौन था, जिसने मेरी आम खरीदते हुए वीडियो बनाई थी। इसके जवाब में पैपराजी की टीम कहती है कि हम वो नहीं है। लेकिन वो वीडियो बहुत वायरल हुआ था। इसके बाद फराह नॉर्मल होती हैं और कैमरे की तरफ पोज देकर चली जाती हैं।
 
बता दें कि बीते दिनों फराह खान शॉपिंग करने निकली थीं। इसी बीच वह सड़क के किनारे लगे एक आम की दुकान पर आम खरीदने के लिए रुक गईं। फराह को अच्छी क्वालिटी के आम चाहिए थे इसलिए वो उन्हें खरीदने से पहले परख रही थीं। ऐसे में उन्होंने मास्क उतारकर आम की खुशबू ली जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के बाद गोविंदा भी आए कोरोनावायरस की चपेट में, खुद को किया होम क्वारंटीन