मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mira rajput shares her hot photo in printed monokini
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (15:45 IST)

मोनोकिनी पहन मीरा राजपूत ने ढाया कहर, हॉट तस्वीर वायरल

मोनोकिनी पहन मीरा राजपूत ने ढाया कहर, हॉट तस्वीर वायरल - mira rajput shares her hot photo in printed monokini
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। मीरा राजपूत अपने स्टाइल की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

 
हाल ही में मीरा राजपूत ने अपनी एक हॉट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में मीरा मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं। मीरा ने पीच कलर का स्विमवियर पहना था। जिसपर बर्ड प्रिंट है। इसके साथ मीरा ने प्रिंटेड स्टॉल भी लिया हुआ है। 
 
क्लासिक सनग्लासेस और सफेद कोल्हापुरी चप्पल के साथ मीरा ने अपने लुक को पूरा किया। मीरा ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, 'मेस से पहले मिनट्स।' मीरा राजपूत की यह हॉट तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। 
 
शाहिद की वाइफ मीरा अपने ड्रीसिंग सेंस, फैशन और दिलकश अंदाज़ से सभी का दिल जीत लेती हैं। भले ही मीरा फिल्मों में काम नहीं करती लेकिन किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खबरों में छाईं रहती हैं। मीरा और शाहिद की शादी को 6 साल हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी मीशा और बेटा ज़ैन। 
 
ये भी पढ़ें
पैपराजी पर भड़कीं फराह खान, पूछा- आम खरीदते हुए वीडियो किसने बनाया?