मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parineeti chopra want to shock-people with her work
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (15:31 IST)

परिणीति चोपड़ा बोलीं- मैं चाहती हूं कि लोग मेरा काम देखकर हैरान रह जाएं

परिणीति चोपड़ा बोलीं- मैं चाहती हूं कि लोग मेरा काम देखकर हैरान रह जाएं - parineeti chopra want to shock-people with her work
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों बैक-टू-बैक फिल्मों में नजर आ रही हैं। द गर्ल ऑन द ट्रेन, संदीप और पिंकी फरार और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म साइना में उनके वर्सेटाइल परफॉर्मेंस को अच्छे रिव्यू मिले हैं, और लोग उनके काम की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

 
परिणीति चोपड़ा ने खुलासा किया कि आने वाले दिनों में वह ऐसी चुनिंदा फिल्मों में काम करने वाली हैं जिनमें उनका परफॉर्मेंस देखकर लोग चौंक जाएंगे, क्योंकि इन फिल्मों के जरिए उन्हें दर्शकों को अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने का मौका मिलेगा। 
 
परिणीति ने कहा, फिलहाल मैं बेहद खुश और उत्साहित महसूस कर रही हूं, क्योंकि द गर्ल ऑन द ट्रेन, संदीप और पिंकी फरार और साइना को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। मुझे लगता है कि वर्सेटाइल रोल्स निभाने का मेरा फैसला ऑडियंस और क्रिटिक्स को काफी पसंद आया, जिससे एक कलाकार के तौर पर मुझे अपनी प्रतिभा को निखारने में मदद मिली। 
 
उन्होंने कहा, आगे भी मेरी चॉइस काफी प्राकृतिक और बोल्ड होगी, और मुझे उम्मीद है कि तीन बैक-टू-बैक फिल्मों की तरह आने वाली फिल्मों में भी लोग मेरा काम देखकर हैरान रह जाएंगे।
 
परिणीति के लिए 2021 की शुरुआत काफी अच्छी रही है, और वह इस पॉजिटिव मोमेंटम का पूरा फायदा उठाना चाहती हैं। वह कहती हैं, लोग मेरे काम की तारीफ कर रहे हैं। और जब मैं परिणीति 2.0, परिणीति की वापसी, परिणीति चोपड़ा की पावर-पैक्ड हैट्रिक जैसी बातें सुनती हूं तो मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। 
 
उन्होंने कहा, ऐसी बातें बेहद मायने रखती हैं, क्योंकि अब तक किसी एक्टर ने एक महीने में 3 फिल्में रिलीज़ करने का हौसला नहीं दिखाया है, और इस बात पर मुझे खुद भी यक़ीन नहीं हो रहा है। इस साल की शुरुआत मेरे लिए काफी अच्छी रही है, क्योंकि मैंने स्क्रीन पर जो दिखाने की कोशिश की, उसे लोगों ने दिल से पसंद किया।
 
ये भी पढ़ें
मोनोकिनी पहन मीरा राजपूत ने ढाया कहर, हॉट तस्वीर वायरल