शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akansha puri opens up about her engagement rumours with mika singh
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (13:17 IST)

क्या मीका सिंह और आकांक्षा पुरी ने कर ली सगाई? एक्ट्रेस ने बताया वायरल हो रहे वीडियो का सच

क्या मीका सिंह और आकांक्षा पुरी ने कर ली सगाई? एक्ट्रेस ने बताया वायरल हो रहे वीडियो का सच - akansha puri opens up about her engagement rumours with mika singh
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस खबर को तूल तब मिला, जब गुरुद्वारे में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ बैठे मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो को खुद आकांक्षा ने ही फैंस के साथ शेयर किया था, जिसके बाद हर कोई उन्हें सगाई की बधाई देने लगा।

 
अब इस मामले में आकांक्षा ने चुप्पी तोड़ दी है। मीका और आकांक्षा का वीडियो देख फैंस अनुमान लगाने लगे कि उन्होंने सगाई कर ली है। आकांक्षा ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक इंटरव्यू में कहा, मीका ने अपने घर पर अखंड पाठ रखवाया था, जिसके लिए मैं उनके घर गई थी।
 
उन्होंने कहा, इसका एक वीडियो मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो लोगों को लगा कि हमने सगाई कर ली है, जबकि यह भविष्य में शांति और समृद्धि के लिए की गई एक पूजा थी। 
 
अकांक्षा ने कहा, मैं वहां सिर्फ आशीर्वाद लेने के लिए गई थी लेकिन लोग कुछ और मान रहे हैं। संयोग से यह अप्रैल फूल का दिन था, इसलिए लोगों को यह भी लग रहा है कि ये कोई शरारत है। ये उनके घर पर ली गईं वास्तविक तस्वीरें और वीडियो हैं। मीका और मैं एक-दूसरे को 12 साल से अधिक समय से जानते हैं। वह एक परिवार की तरह है और हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
 
आकांक्षा ने आगे कहा, मैं और मीका शुरुआत में प्रशंसकों के कमेंट पर खूब हंसे, लेकिन जब हमारे फैंस ने तोहफे, फूल और केक भेजना शुरू कर दिया तो मुझे लगा कि अब मुझे इस पर बात करनी चाहिए। मुझे पता है कि हमारे फैंस हमें साथ देखना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन अफसोस ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। सॉरी यह किसी भी गाने की शूटिंग नहीं है और ना ही कोई शरारत की गई है।
 
बता दें कि 2019 में आकांक्षा पुरी का नाम 'बिग बॉस 13' फेम पारस छाबड़ा की वजह से चर्चा में आया था। वह पारस की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। पारस जब शो में गए थे, तब वह आकांक्षा को डेट कर रहे थे, लेकिन बाहर आने के बाद दोनों अलग हो गए। अब पारस, माहिरा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं।
 
'बिग बॉस 13' में माहिरा के साथ बढ़तीं पारस की नजदीकियों के चलते ही आकांक्षा ने उनके साथ ब्रेकअप कर लिया था। टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अकांक्षा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हैं। वह टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में माता पार्वती की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। दर्शकों ने उन्हें इस रोल में बेहद पसंद किया। आकांक्षा ने निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 
 
ये भी पढ़ें
सपना चौधरी ने मेल्विन लुइस संग किया धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो