• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aparshakti khurana starrer helmet gets ua certification
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (11:14 IST)

अपारशक्ति खुराना की 'हेलमेट' को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

अपारशक्ति खुराना की 'हेलमेट' को मिला यू/ए सर्टिफिकेट - aparshakti khurana starrer helmet gets ua certification
अपारशक्ति खुराना और प्रनूतन बहल की आगामी कॉमेडी फिल्म 'हेलमेट' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो उन लोगों को एक खास मैसेज देती है, जो दुकानों से कंडोम खरीदने में घबराते हैं और उसके बारे में बात करने में शर्म महसूस करते हैं।

 
इस फिल्म में कंडोम के बारे में फैली तमाम शंकाओं और शर्म को मिटाने का प्रयास किया गया है। हेलमेट देश में जमीनी हकीकत पर एक व्यंग्य है, जहां लोग कंडोम खरीदने और बात करते समय अजीब महसूस करते हैं। फिल्म इस संबंध में उपदेश न देते हुए मजाकिया ढंग से संदेश को उजागर करने की कोशिश करती है।
 
प्रोड्यूसर डीनो मोरिया ने एक बयान में कहा, हम सेंसर बोर्ड से इस तरह की उत्साहजनक प्रतिक्रिया पाकर बेहद खुश हैं। मैं यह जानने के लिए उत्सुक था वह इस विषय पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन हमारा इरादा हमेशा एक मनोरंजक फिल्म बनाने का था। उनकी प्रतिक्रिया इस तथ्य का प्रमाण है कि हेलमेट आज के समय में सबसे अधिक प्रासंगिक फिल्मों में से एक होगी और परिवार के लोगों द्वारा भी इसका आनंद लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, अतीत में इस विषय पर अभी तक कोई फिल्म नहीं बनी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शकों को इस व्यंग्यात्मक ड्रामा को देखकर खूब हंसी आएगी।
 
निर्देशक सतराम रमानी ने कहा, 'हेलमेट के लिए हमें जो फीडबैक मिला है, उससे मैं काफी प्रभावित हूं।' हेलमेट एक प्रमुख अभिनेता के रूप में अपारशक्ति की पहली फिल्म है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
 
ये भी पढ़ें
Husband wife joke : स्वर्ग के द्वार पर स्पेलिंग बताओ, इतना मस्त JOKE है यह कि हमेशा सुनाएंगे दोस्तों को