• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shubhangi atre says i was told that married women are not heroin materials
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अप्रैल 2021 (20:14 IST)

भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी का खुलासा, शादीशुदा होने से सुननी पड़ती थीं ये बातें

भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी का खुलासा, शादीशुदा होने से सुननी पड़ती थीं ये बातें - shubhangi atre says i was told that married women are not heroin materials
लोकप्रिय कॉमेडी टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर में पहचान पाने वालीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का कहना है कि उन्हें अक्सर विवाहित महिलाओं के खिलाफ इंडस्ट्री में मौजूद पूर्वाग्रहों से जूझना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की रूढ़ियों से जूझने के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखी और आखिरकार अपने सपनों को हासिल किया।
शुभांगी अत्रे ने कहा, मुझे याद है कि बहुत कम उम्र में मेरी शादी हो गई थी। मैं बहुत खुश थी कि मैं मुंबई जा रही हूं और मुझे लगा कि मैं अपने सपनों को हासिल कर सकती हूं। लेकिन एक बार जब मैं यहां आ गई, तो मुझे बताया गया कि शादीशुदा महिलाओं को हिरोइन मटेरियल नहीं माना जाता है।
 
उन्होंने कहा, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती रही और आज मैं इस मामले में धन्य हूं। मेरे पति और परिवार ने इस सबका भरपूर समर्थन किया।
 
शुभांगी हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी। उन्होंने कहा, मैं बचपन से ही पूरी तरह से फिल्मी हूं। और मैं अपनी आखिरी सांस तक वही रहूंगी। मैंने बहुत कम उम्र से ही यह मन बना लिया था कि मुझे अभिनेत्री बनना है।
 
शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। शुभांगी के अभिनय की हर कोई तारीफ करता है। शुभांगी ने शो में एक गृहिणी की भूमिका निभाई है और इस भूमिका को उन्होंने खूबसूरती से निभाया है। शुभांगी कस्तूरी, दो हंसों का जोडा और चिड़िया घर जैसे लोकप्रिय शो में भी काम कर चुकी हैं।