अक्षय कुमार के बाद गोविंदा भी आए कोरोनावायरस की चपेट में, खुद को किया होम क्वारंटीन
कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सोशल मीडिया में सनसनी फैल गई। वहीं अब खबर है कि एक्टर गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
गोविंदा होम क्वारंटीन में हैं और उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है। एक्टर ने कहा है कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। कोरोना पॉजिटिव हुए गोविंदा ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवा लेने का अनुरोध किया है।
खबरों के अनुसार गोविंदा ने कहा, मैंने अपनी जांच कराई है और वायरस को दूर रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहा हूं। आज सुबह हल्के लक्षणों के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर में बाकी सभी नेगेटिव आए हैं। सुनीता (पत्नी) कुछेक हफ्ते पहले कोविड-19 से ठीक हुई है।
गोविंदा ने आगे कहा, मैं इस वक्त घर पर क्वारंटीन में हूं और सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं हर किसी से आवश्यक सावधानियां बरतने का अनुरोध करता हूं। कृपया अपना ध्यान रखें।
बता दें की बीते कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर छाया हुआ है। अब तक कई सेलेब्स इस महामारी की चपेट में चुके हैं। हाल ही में अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, आमिर खान, आर माधवन, सतीश कौशिक इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।