• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rekha gave neha kakkar shagun for her wedding at indian idol 12
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (17:01 IST)

रेखा ने दिया नेहा कक्कड़ को शादी का शगुन, सिंगर ने खुश होकर कही यह बात

रेखा ने दिया नेहा कक्कड़ को शादी का शगुन, सिंगर ने खुश होकर कही यह बात - rekha gave neha kakkar shagun for her wedding at indian idol 12
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के सेट पर हाल ही में मल्लिका-ए-इश्क रेखा पहुंचीं। वैसे तो हमेशा इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ कंटेस्टेंट्स या फिर मंच पर आने वाले मेहमानों को अपनी तरफ से तोहफा देती हैं लेकिन पिछले हफ्ते से नेहा को आने वाले मेहमानों से उनकी शादी का शगुन मिलना शुरू हुआ है।

 
नीतू कपूर ने नेहा को शगुन दिया था और अब बॉलीवुड की इस बेहतरीन एक्ट्रेस रेखा ने भी नेहा कक्कड़ को शादी के लिए खास शगुन दिया है। दरअसल, हमेशा की तरह इस बार भी रेखा एक खूबसूरत साड़ी पहनकर इंडियन आइडल के संगीत जश्न में शामिल हुईं। उनकी इस साड़ी ने सेट पर मौजूद सभी लड़कियों को, विशेष रूप से नेहा कक्कड़ के उनका दीवाना बना दिया।
 
नेहा की पसंद ध्यान में आते ही रेखा ने उन्हें कहा कि वह नेहा की शादी की खबर सुनकर इतनी खुश हुई थीं कि उन्होंने नेहा को शादी के शगुन के रूप में एक विशेष उपहार देने का फैसला किया था और इंडियन आइडल के मंच पर वो ये शगुन लेकर आईं हैं।
 
रेखा ने नेहा को एक सुंदर कांजीवरम साड़ी भेंट की। रेखा से इतना खूबसूरत तोहफा पाकर नेहा हैरान रह गईं और उन्होंने रेखा को उन्हें बेहद स्पेशल महसूस कराने के लिए शुक्रिया कहा। नेहा ने कहा, यह साड़ी एक आशीर्वाद है जो मुझे रेखा मैम से मिला है और यह हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेगी।
 
रेखा ने कहा, यह हमेशा कहा जाता है जब भी आप किसी नए शादी-शुदा इंसान से मिलते हैं तो आपको उन्हें अपना आशीर्वाद देना चाहिए। मेरा मानना है कि साड़ी सबसे सुंदर पोशाक में से एक है जिसे कोई भी गिफ्ट कर सकता है इसलिए, मैंने नेहा को एक साड़ी गिफ्ट करने का फैसला किया था।
 
रेखा ने मजाक में यह भी कहा कि मैं पहले भी रोहन से मिल चुकी हूं फिर भी तुमने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया। जिस पर नेहा ने जवाब दिया कि अगर मुझे पता होता कि आप मुझे जानते हैं तो मैं आपको अपनी शादी में जरूर बुलाती।
 
ये भी पढ़ें
सोनी राजदान ने बताया कैसी है कोरोना से जंग लड़ रहीं बेटी आलिया भट्ट की तबीयत