• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan daughter ira khan shared a video says how to pronounce her name
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (11:45 IST)

आमिर खान की बेटी ने बताया अपने नाम का सही उच्चारण, वीडियो शेयर कर बोलीं- अब किसी ने गलत लिया तो...

आमिर खान की बेटी ने बताया अपने नाम का सही उच्चारण, वीडियो शेयर कर बोलीं- अब किसी ने गलत लिया तो... - aamir khan daughter ira khan shared a video says how to pronounce her name
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन इरा खान अपने नाम के सही उच्चारण को लेकर परेशान हैं।

 
अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि उनके नाम को सही तरीके से कैसे बोलना है। इसके साथ ही वह कहती हैं कि जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उन्हें जुर्माना भी देना होगा। 
 
आमिर खान की बेटी ने वीडियो साझा कर बताया कि उनके नाम को लेने का सही तरीका क्या है। वह कहती हैं कि मेरा नाम लेकर मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं। वह सभी मुझे इरा कहते हैं। अब मैंने बताने का फैसला किया है कि मेरा नाम आइरा है। जैसे आई और रा।
 
उन्होंने कहा, इसके बाद अगर किसी ने मुझे इरा कहा उसे पांच हजार रुपए जमा करने होंगे जो मैं महीने या साल के आखिर में दान कर दूंगी। हर कोई मुझे इरा कहकर बुलाता है। प्रेस, मीडिया और आप सभी लोगों के लिए यह आइरा है।
 
वीडियो के साथ वह लिखती हैं कि 'इरा। आई-रा। बस और कुछ नहीं।' बता दें कि आइरा मूलत: हिब्रू शब्द है जिसका मतलब है पूरी तरह से विकसित और जागरूक। बाइबिल के मुताबिक यह राजा डेविड के पुजारी या मुख्यमंत्री का नाम भी था। 
 
बता दें कि आइरा खान ने इसी साल वैलेंटाइन डे से पहले अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। आइरा अपने पिता के फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। आइरा थिएटर प्रोडक्शन 'यूरिपिडिस मेडिया' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू कर चुकी हैं। 'यूरिपिडिस मेडिया' सबसे लोकप्रिय ग्रीक त्रासदी में से एक है जिसमें आमिर के बेटे जुनैद खान और अभिनेत्री हेजल कीच सहित कई और कलाकार भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के बाद भूमि पेडनेकर को भी हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन