कपिल शर्मा ने यह रखा अपने बेटे का नाम, जानिए क्या होता है मतलब
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस साल फरवरी में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटे को जन्म दिया हैं। कपिल और गिन्नी की इससे पहले एक बेटी हैं जिसका नाम अनायरा है। वहीं कपिल के फैंस उनके बेटे का नाम जानने के लिए काफी समय से बेकरार है।
हालांकि अब तक कपिल ने बेटे का नाम और फोटो किसी को नहीं दिखाई है। लेकिन अब फाइनली कपिल ने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है। दरअसल, कपिल के बर्थडे पर सिंगर नीति मोहन ने उन्हें विश किया और इस दौरान उन्होंने बेटे का नाम भी पूछ लिया।
Thank you neeti hope ur taking well care of urself we named him trishaan https://t.co/776HlHVm0f
नीती ने ट्वीट किया था, हैप्पी बर्थडे कपिल पाजी। आपको और आपके परिवार को बहुत प्यार। अब तो बेबी बॉय का नाम बता दो। कपिल ने नीति के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, थैंक्यू नीती, आशा है कि तुम अपना ध्यान रख रही हो। हमने बेटे का नाम त्रिशान रखा है।
खबर के मुताबिक कपिल ने अपने बेटे का नाम भगवान कृष्णा के नाम पर रखा है। त्रिशान का मतलब जीत, विजय होता है। कपिल ने बेटे का बहुत ही प्यारा नाम रखा है।
बता दें कि पिछले महीने ही कपिल का शो ऑफ एयर हुआ था। हालांकि अब शो वापसी के लिए तैयार है। नई कास्ट और टीम के साथ शो की वापसी होगी। मेकर्स चाहते हैं ये शो लाइव ऑडियंस के साथ वापसी करे। लेकिन बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते इस तरह ऑडियंस के साथ शो शुरू करने में फिलहाल काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।