• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumi pednekar tested positive for coronavirus
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (12:00 IST)

अक्षय कुमार के बाद भूमि पेडनेकर को भी हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन

अक्षय कुमार के बाद भूमि पेडनेकर को भी हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन - bhumi pednekar tested positive for coronavirus
देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में आम लोगों के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आ रहे हैं। बीते दिन अक्षय कुमार और गोविंदा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। 

 
भूमि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। भूमि ने बताया है कि वैसे तो बेहतर महसूस कर रही हैं, लेकिन उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टर के साथ टच में हैं और सभी सावधानियां बरत रही हैं।
 
भूमि ने लिखा, आज मेरे अंदर कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर चुकी हूं। डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वह अपनी जांच करा ले। मैं स्टीम ले रही हूं। विटामिन-सी और खाने-पीने का ख्याल रख रही हूं।

 
उन्होंने लिखा, कृपया करके इस परिस्थिति को हल्के में ना लें। मैंने भी सारी सावधानियां बरती थी फिर भी मैं इस वायरस की चपेट में आ गई। मास्क पहनें, अपने हाथों को धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 
 
बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में अक्षय कुमार इस वायरस की चपेट में आए थे अब उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा गोविंदा, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट भी इस महामारी का शिकार हो चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
'राम सेतु' के सेट पर कोरोना विस्फोट, अक्षय कुमार के बाद 45 क्रू-मेंबर्स मिले संक्रमित