• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after akshay kumar 45 junior artists of ram setu test covid 19 positive
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (12:46 IST)

'राम सेतु' के सेट पर कोरोना विस्फोट, अक्षय कुमार के बाद 45 क्रू-मेंबर्स मिले संक्रमित

'राम सेतु' के सेट पर कोरोना विस्फोट, अक्षय कुमार के बाद 45 क्रू-मेंबर्स मिले संक्रमित - after akshay kumar 45 junior artists of ram setu test covid 19 positive
देश में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ गया है। मनोरंजन जगत में ही इस महामारी ने तहलका मचा दिया है। कई सेलेब्स कोरोना की चपेय में आ रहे हैं। अक्षय कुमार बीते रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह इन दिनों अपनी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे।

 
अब खबरें आ रही है कि 'राम सेतु' के सय पर भी कोरोना विस्फोट हो गया है। अक्षय के बाद 'राम सेतु' के 45 क्रू-मेंबर्स कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग को बंद कर दिया गया है।
 
खबरों के मुताबिक, करीब 100 क्रू-मेंबर्स अक्षय की 'राम सेतु' से जुड़ने वाले थे। ये सभी कलाकार 5 अप्रैल से फिल्म की टीम के साथ जुड़कर काम करने वाले थे। मुंबई के मड आइलैंड में आज 100 लोगों की एक टीम 'राम सेतु' के सेट पर पहुंचने वाली थी।
 
इसी के मद्देनजर अक्षय और फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी का कोरोना जांच करवाई थी। जांच में 100 लोगों में से 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, फिल्म 'राम सेतु' की टीम पूरी सावधानी बरत रही है। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के 45 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
 
वहीं अक्षय कुमार को एहतियातन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अक्षय ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी थी। अक्षय ने कहा था, मैं होम क्वारंटाइन में हूं और सभी जरूरी एहतियातों का पालन कर रहा हूं।
 
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने कोरोनावायरस को दी मात, बोले- 14 दिन का वनवास खत्म