1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ahead of her wedding ankita lokhande hospitalized due to this reason
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (16:08 IST)

शादी से पहले अस्पताल में भर्ती हुईं अंकिता लोखंडे, डॉक्टर ने दी बेड रेस्ट की सलाह

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर छाई हुई हैं। कंगना अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे लेने वालीहैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच कंगना लोखंडे को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 
बताया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे को 7 दिसंबर की रात को मुंबई के सबअर्बन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्ट्रेस के पैर में मोच आ गई थीं जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब अंकिता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। डॉक्टरों ने उन्हे बेड रेस्ट की सलाह दी है।
 
बता दें कि अंकिता और विक्की जैन शादी की तैयारियां जोरों पर है, दोनों मुंबई के ग्रैंड हैयात में शादी करेंगे। हाल ही में अंकिताने अपने दोस्तों को बैचलरेट पार्टी भी दी थी। इस पार्टी में सृष्टि रोड़े, अमृता खानविल्कर, मृणाल ठाकुर, रश्मि देसाई समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
 
अंकिता लोखंडे बीते काफी लंबे समय से बिजनेसमैन विक्की जैन संग रिलेशनशिप में है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता की लाइफ में विक्की आए थे। अंकिता और विक्की एक-दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
बूंदी रायता, म्यूजिक वीडियो और कोरोना के बारे में हिमांश कोहली से बातचीत