शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhur dixit unveils first season recap video of web series aarya
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (13:43 IST)

माधुरी दीक्षित ने रिलीज किया सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' के पहले सीज़न का रीकैप वीडियो

Madhuri Dixit
राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या सीजन 2' जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ के लिए तैयार है। सुष्मिता सेन स्टारर इस एक्शन ड्रामा का जब पहला सीज़न सामने आया था, तो उसे बेहद पसंद किया गया था और उसी के अनुरूप हाल ही में सीजन 2 के शानदार ट्रेलर को रिलीज़ किया गया है।

 
अब, बहुप्रतिभाशाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आर्या के पहले सीज़न के हाईलाइट से एक बार फिर रूबरू करवाया है। माधुरी दीक्षित ने अपने अभिनय कौशल और असीम सुंदरता से लाखों दर्शकों को आकर्षित किया है। 
 
पहले सीज़न के बारे में माधुरी के नरेशन ने सभी प्रशंसकों को उस उत्सुकता से वाकिफ़ करवाया है जो उन्होंने पहले सीज़न में अनुभव किया था।
 
फैंस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या 2' के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आर्या 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 दिसंबर को स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज़ के साथ राम माधवानी वेब स्पेस में एंट्री ली है जिसने इसे और भी खास बना दिया है। सुष्मिता के अलावा, सीरीज़ में चंद्रचूर सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे और इसके दूसरे एडिशन में नए करैक्टर दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखेगी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी, इतने करोड़ में हुई डील!