• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal and katrina kaif wedding updates
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (14:49 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखेगी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी, इतने करोड़ में हुई डील!

अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखेगी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी, इतने करोड़ में हुई डील! | vicky kaushal and katrina kaif wedding updates
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इस समय मनोरंजन जगत का सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। दोनों की शादी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे।

 
विक्की और कैटरीना की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। दोनों की शादी में सुरक्षा के बहुत ही तगड़े इंतजाम किए गए हैं। दोनों की शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो होटल से बाहर नहीं आ पा रहा है। कैटरीना और विक्की की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं मिली है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं है।
 
विक्की और कैटरीना के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनकी शादी के फोटोज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब जल्द ही फैंस को शादी की हर डिटेल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा। खबरों के अनुसार कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपए में बेचे हैं।
 
बताया जा रहा है कि इस डील की वजह से ही कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखा है। उन्होंने अपने मेहमानों से भी एनडीए साइन करवाए है। दोनों कपल यह नहीं चाहते थे कि शादी की एक भी तस्वीर या फिर वीडियो ओटीटी पर स्ट्रीम होने से पहले लीक हो।
 
खबरों के अनुसार विक्की और कैटरीना की शादी को एक विस्तृत विशेषता के रूप में डिजाइन किया जाएगा। इसमें दोनों के परिवार और दोस्तों के बाइट्स और रोका समारोह के फुटेज भी शामिल होंगे। विक्की और कैटरीना की शादी को शूट करने के लिए अमेजन द्वारा वीडियोग्राफरों की एक टीम भेजी गई है।
 
हालांकि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शादी के फोटोज और वीडियोज को लेकर कुछ ऐसा ही किया था।
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के वेडिंग वेन्यू से फराह खान ने शेयर किया वीडियो, करण जौहर संग डांस करती आईं नजर