5 साल छोटे विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं कैटरीना कैफ, कंगना रनौट ने कही यह बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी इंडस्ट्री की इस साल की सबसे चर्चित शादी है। दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते को नया नाम देने के लिए तैयार है।
कैटरीना और विक्की की शादी के साथ-साथ दोनों के बीच की एज गैप भी सुर्खियों में हैं। कैटरीना और विक्की की उम्र में 5 साल का फासला है। विक्की जहां 33 साल के हैं, वहीं कैटरीना की उम्र 38 साल हैं।
वहीं अब अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौट ने कैटरीना और विक्की के बीच के उम्र के अंतर को लेकर अपना पक्ष रखा है। कंगना ने विक्की और कैटरीना का नाम लिए बिना इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने लिखा, जब हम बड़े हो रहे थे, हमने सफल अमीर पुरुषों की कम उम्र महिलाओं से शादी करने की कई कहानियां सुनीं। महिलाओं के लिए अपने पति से अधिक सफल होना एक बड़े संकट के रूप में देखा गया था, एक निश्चित उम्र के बाद अपने से कम उम्र आदमी से शादी करना तो भूल जाओ, महिलाओं के लिए शादी करना ही असंभव था।
कंगना ने लिखा, भारतीय फिल्म उद्योग की अमीर और सफल महिलाओं को रूढ़िवादी मानदंडों को तोड़ते हुए देखकर अच्छा लगा। लैंगिक रूढ़िवादिता को फिर से परिभाषित करने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को बधाई।
अपने इस पोस्ट में भले ही कंगना ने विक्की और कैटरीना का नाम नहीं लिया है लेकिन उनके पोस्ट से साफ जाहिर है कि वह कैटरीना और विक्की के शादी करने के फैसले से खुश हैं।
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इस शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत करने के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं।