कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के न फोटो न वीडियो: लोगों ने मीम्स बना कर लिए मजे
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी करने जा रहे हैं। सिर्फ गिने-चुने लोग बुलाए गए हैं। मेहमानों के लिए भी शर्त है। कोई मोबाइल नहीं ले जा सकता है। सुरक्षा के ऐसे प्रबंध किए गए हैं कि कोई घुस नहीं सकता। कोशिश की जा रही है कि कोई भी फोटो या वीडियो बाहर नहीं आ पाए।
संभव है कि कैटरीना और विक्की ही शादी के बाद फोटो पोस्ट करे। ये भी संभव है कि वे वीडियो और फोटो किसी मैग्जीन/वेबसाइट या ओटीटी को बेच दे और करोड़ों रुपये कमाएं। विक्की और कैटरीना की शादी की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर मजे लिए जा रहे हैं। मीम्स बनाए जा रहे हैं। पेश है कुछ चुनिंदा मीम्स।