शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut film tejas to release in theatres on 5 october 2022
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (11:36 IST)

फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट आई सामने, कंगना रनौट निभाएंगी पायलट का किरदार

फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट आई सामने, कंगना रनौट निभाएंगी पायलट का किरदार | kangana ranaut film tejas to release in theatres on 5 october 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। एक्ट्रेस की कई फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने वाली हैं। बीते दिनों कंगना की फिल्म थलाइवी रिलीज हुई थी। अब एक्ट्रेस की अगली फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट सामने आ गई है।

 
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर तेजस का एक पोस्टर शेयर करके इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। इस फिल्म में कंगना सिख सोल्जर की भूमिका निभा रही हैं। 'तेजस' दशहरा के मौके पर यानी 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। 
 
फिल्म के पोस्टर में कंगना रनौट पायलट की ड्रेस में नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, आपके लिए एक ऐसी महिला की प्रेरक कहानी लेकर आए हैं जिसने आसमान पर राज करने का फैसला किया है। तेजस दशहरा, 5 अक्टूबर 2022 पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
 
बता दें कि यह फिल्म वायुसेना की एक महिला अधिकारी की कहानी है। इस फिल्म में कंगना तेजस गिल की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा और निर्देशित किया है। 
 
ये भी पढ़ें
ईशा गुप्ता के बेहद हॉट फोटो जिन्होंने इंटरनेट पर मचा दी थी धूम