बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kashmera Shah looks hot and sexy in this post
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (19:17 IST)

कश्मीरा शाह ने 50 की उम्र में शेयर किया ऐसा वीडियो कि लोगों का दिल मचल गया

कश्मीरा शाह ने 50 की उम्र में शेयर किया ऐसा वीडियो की लोगों का दिल मचल गया | Kashmera Shah looks hot and sexy in this post
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) भले ही 50 की हो गई हों, लेकिन अभी भी अपने हुस्न को उन्होंने मैंटेन कर रखा है और जिसकी झलक कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं। 
 
हाल ही में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस के होश उड़ गए। कहने वाले कह रहे हैं कि कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की यह अदा देख दिल मचल गया है।
 
इस वीडियो में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) उदास सी हैं और 'चकाचक' गाना सुनाई दे रहा है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) को इस अंदाज में देख फैंस ने खूब कमेंट किए हैं। किसी ने कहा उदास क्यों तो किसी ने कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की हॉटनेस की तारीफ की है। किसी ने सेक्सी कहा है तो किसी ने कहा है कि अब यह अंदाज ठीक नहीं है। आप क्या सोचते हैं? वीडियो देखिए और बताइए। 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की यह फिल्म 7 जनवरी को होगी रिलीज, पोस्टर भी आया सामने