मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal katrina kaif wedding farah khan dance with karan johar video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (15:14 IST)

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के वेडिंग वेन्यू से फराह खान ने शेयर किया वीडियो, करण जौहर संग डांस करती आईं नजर

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के वेडिंग वेन्यू से फराह खान ने शेयर किया वीडियो, करण जौहर संग डांस करती आईं नजर - vicky kaushal katrina kaif wedding farah khan dance with karan johar video viral
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के फंक्शन सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शुरू हो चुके हैं। दोनों 9 दिसंबर को इसी फोर्ट में सात फेरे लेंगे। दोनों ने अपनी शादी को बेहद सीक्रेट रखा है। विक्की और कैटरीना की शादी के किसी भी तरह के फोटो और वीडियो सामने नहीं आ रहे हैं।

 
कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने कई बॉलीवुड सेलेब्स भी राजस्थान पहुंचे हैं। दोनों की शादी की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए होटल का लैंडलाइन भी बंद करा दिया है। इसी बीच फराह खान और करण जौहर का एक वीडियो सामने आया है, जो सिक्स सेंसेस फोर्ट के अंदर का माना जा रहा है।
 
बताया जा रहा है कि फराह खान और करण जौहर कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने के लिए वेडिंग वेन्यू में पहुंच गए हैं। जहां से फराह ने एक रील वीडियो साझा किया है जो होटल के कमरे का लग रहा है। इस वीडियो में फराह और करण फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'बोले चूड़ियां' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा, एपिक फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर एपिक रील.. करण जौहर जानकर अच्छा लगा कि हम पहले के जैसे ही हैं… और ऐसे ही रहेंगे।
 
बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के प्रसारण के राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ में बेचे हैं। इसी वजह से कैटरीना और विक्की ने अपने मेहमानों को भी एनडीए पर साइन करने के लिए कहा है ताकि शादी से पहले कुछ भी लीक न हो।
 
ये भी पढ़ें
प्रभास की फिल्म 'राधेश्याम' से दूसरा हिन्दी गाना 'सोच लिया' हुआ रिलीज़