मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after seeing kartik aaryan shilpa shetty remind ex boyfriend akshay kumar
Written By

कार्तिक आर्यन को देखकर शिल्पा शेट्टी को आई अपने एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार की याद

Kartik Aryan
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का अफेयर की कभी बॉलीवुड के गलियारों में खूब चर्चा में रहा था। दोनों के रिश्ते को खत्म हुए करीब 20 साल हो गए है और दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। शिल्पा शेट्टी इन दिनों फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आती रहती हैं।


हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक रियलीटी शो में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। जब कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म लुका छुपी प्रमोशन करने शिल्पा के डांस रिएलिटी शो में गए तो शिल्पा ने उन्हें देखकर कहा, मैं काफी देर से नोट कर रही हूं। आपको देखकर मुझे किसी की की याद आ गई। 
 
इस सवाल का जवाब सबने पूछा तो शिल्पा ने कहा, आप कार्त‍िक आर्यन KA हैं। लेकिन मुझे AK की याद आ गई। इस पर सबने शिल्पा से पूछा ये AK कौन है? शिल्पा ने कहा, अक्षय कुमार, कार्त‍िक मुझे अक्षय कुमार के यंगर वर्जन लगते हैं। 
 
शिल्पा की यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए। शिल्पा ने शो के दौरान कार्तिक के साथ अक्षय के फेमस गाने 'ये खबर छपवा दो अखबार' पर डांस भी किया। शो के दौरान कार्तिक ने बताया कि वह अक्षय कुमार के फैन भी है।
ये भी पढ़ें
विरुष्का का यह फैसला है दिल को छू लेने वाला