रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After Kangana Ranaut Kriti Sanon to Join Politics actress reacts
Last Modified: शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (11:57 IST)

क्या कंगना के बाद कृति सेनन भी रखेंगी राजनीति में कदम? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

इस बार कई सेलेब्स चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं

Bollywood celebs' entry into politics
Kriti Sanon: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही कई बॉलीवुड सेलेब्स की राजनीति में एंट्री की खबरें भी सामने आने लगी है। इस बार भी कई सेलेब्स चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट भी भाजपा के टिकट से मंडी से चुनाव लड़ेंगी।
 
वहीं अब कृति सेनन के भी राजनीति में आने की चर्चा होने लगी है। हाल ही में टाइम्स नाउ समिट के दौरान कृति ने राजनीति में आने के सवाल पर रिएक्ट किया है। जब कृति से पूछा गया कि क्या वह भी को-स्टार कंगना रनौट की तरह पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोच रही हैं?
इस पर कृति सेनन ने कहा, मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कभी नहीं सोचती कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आता या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग पैदा नहीं होती। अगर किसी दिन मेरे दिल में आएगा राजनीति में आना है, तब शायद मैं आ सकती हूं। 
 
बता दें कि कंगना रनौट को बीजेपी की तरफ से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा का टिकट मिला है। वहीं गोविंदा ने भी राजनीति में वापसी का ऐलान किया है। वह शिंदे गुट की शिवसेना से चुनाव लड़ सकते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने इंटरनेशनल फुटबॉलर हैरी केन को दिया डायलॉग चैलेंज