बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chandu Champion actor Karthik Aryan gave dialogue challenge to international footballer Harry Kane
Last Modified: शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (12:19 IST)

कार्तिक आर्यन ने इंटरनेशनल फुटबॉलर हैरी केन को दिया डायलॉग चैलेंज

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में बुंडेसलीगा के एक फुटबॉल मैच को देखने के लिए उड़न भरी

Chandu Champion actor Karthik Aryan gave dialogue challenge to international footballer Harry Kane - Chandu Champion actor Karthik Aryan gave dialogue challenge to international footballer Harry Kane
Movie Chandu Champion: साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ में प्रोड्यूस की गई फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिल्वर स्क्रीन पर अनोखी कहानी लाने वाली है। इस फिल्म में सुपरस्टार कार्तिक आर्यन हैं, जो लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने खूब मेहनत की है।
 
बता दें कि फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है, ऐसे में इस उत्साह को देश ही नहीं विदेश तक लेकर जाते हुए कार्तिक ने इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी हैरी केन को फिल्म का कोई डायलॉग बोलने का चैलेंज दिया है। फिल्म की रोमांचक कहानी और कार्तिक की कड़ी मेहनत ध्यान में रखते हुए कहना गलत नहीं होगा की यह फिल्म साल की सबसे बड़ी सिनेमाई धमाका बनने की तैयारी में है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FC Bayern (@fcbayern)

हाल ही में, कार्तिक आर्यन ने बुंडेसलीगा के एक फुटबॉल मैच को देखने के लिए उड़न भरी। शहर के दौरे पर, सुपरस्टार को बायर्न म्यूनिख के बुंडेसलीगा क्लब के स्ट्राइकर हैरी केन ने एक प्यारा सा तोहफा दिया है। फुटबॉलर ने सुपरस्टार को एक ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी। इसके बाद, जब कार्तिक को ऑटोग्राफ की गई जर्सी मिली तब उन्होंने शुक्रिया कहने के साथ, फुटबॉलर को एक डायलॉग बोलने का चैलेंज दिया, जो है, 'चंदू नहीं चैंपियन है मैं'।
 
चंदू चैंपियन के इर्द गिर्द बन रहे उम्मीदों के माहौल को फिल्म की दमदार कहानी, ग्रैंड स्केल, और दर्शकों द्वारा को जाने वाली इमैजिनेशन से साफ महसूस किया जा सकता है। इस सिनेमेटिक मास्टरपीस न सिर्फ कार्तिक और कबीर की साथ में पहली फिल्म है, बल्कि साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी फिल्म है। यह तिकड़ी एक ऐसे व्यक्ति की दिलचस्प कहानी लेकर आ रही है जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। 'चंदू चैंपियन' को 14 जून, 2024 को रिलीज किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में निक्की तंबोली ने लगाया बोल्डनेस का तड़का