• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govinda coming back to politics after 14 year joins shinde shiv sena
Last Modified: शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (10:31 IST)

14 साल बाद गोविंदा की राजनीति में फिर एंट्री, शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल

राजनीति में गोविंदा की यह दूसरी पारी होगी

govinda coming back to politics after 14 year joins shinde shiv sena - govinda coming back to politics after 14 year joins shinde shiv sena
Govinda joins Shiv Sena : बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की एक बार फिर राजनीति में एंट्री हो गई है। गोविंदा ने एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी की सदस्यता ली। बताया जा रहा है कि गोविंदा को पार्टी मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है।
 
राजनीति में गोविंदा की यह दूसरी पारी होगी। इससे पहले गोविंदा कांग्रेस के टिकट से 2004 से 2009 तक सांसद रह चुके हैं। उस वक्त गोविंदा ने मुंबई नॉर्थ सीट पर बीजेपी के राम नाइक को चुनाव हराया था। अब 14 साल बाद गोविंदा दोबारा राजनीति में आए हैं। 
 
गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 165 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में की है। एक्टिंग के अलावा गोविंदा अपनी डांसिंग स्टाइल के लिए भी काफी फेमस हैं। 
 
ये भी पढ़ें
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजिम में हुआ अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण, एक्टर ने दिया पुष्पा स्टाइल में पोज