शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chhichhore actor Naveen Polishetty meets with a bike accident in the US
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2024 (17:33 IST)

छिछोरे एक्टर का अमेरिका में हुआ एक्सीडेंट, बाइक फिसलने से हाथ हुआ फ्रैक्चर

फिल्म 'छिछोरे' में नवीन ने एसिड की भूमिका निभाई थी

Chhichhore actor's accident
Naveen Polishetty accident: सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'छिछोरे' में नजर आए एक्टर नवीन पॉलीशेट्टी अमेरिका में एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। एक्टर की बाइक फिसलने से उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है और असके अलावा कई और चोटों भी आई है। वह फिलहाल रिकवर कर रहे हैं। 
 
नवीन पॉलीशेट्टी ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातीच में बताया कि नवीन अमेरिका के डलास में अपनी बाइक चला रहे थे तभी उन्होंने कंट्रोल खो दिया। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिव वह फिसल गए। इसके चलते उनके हाथ में चोट लग गई। उनका हाथ टूट गया है और वह अभी अमेरिका में रिकवर कर रहे हैं। 
 
बता दें नवीन मुख्य रूप से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने साल 2019 में फिल्म 'एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2019 में ही रिलीज सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म 'छिछोरे' में नजर आए। फिल्म में उन्होंने एसिड की भूमिका निभाई थी। 
 
नवीन आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' में दिखे थे। इस फिल्म में वह अनुष्का शेट्टी के साथ मुख्य किरदार में नजर आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
Crew movie preview: करीना, तब्बू और कृति फंसी मुश्किल में, क्या निकल पाएगी ये तिकड़ी