• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Paltan, JP Datta, Sanjay Leela Bhansali
Written By

शॉकिंग... शूटिंग के दो दिन पहले अभिषेक बच्चन ने छोड़ी फिल्म

शॉकिंग... शूटिंग के दो दिन पहले अभिषेक बच्चन ने छोड़ी फिल्म - Abhishek Bachchan, Paltan, JP Datta, Sanjay Leela Bhansali
कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि अभिनेता अभिषेक बच्चन जेपी दत्ता की अगली फिल्म 'पल्टन' में काम करने वाले हैं। सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता फिल्म 'पल्टन' की तैयारी कर रहे थे जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन को चुना था, लेकिन अभिषेक ने शूटिंग शुरू होने से पहले ही बिना कोई वजह बताए फिल्म छोड़ दी। 
 
दो दिन में शूटिंग शुरू होना थी
शूटिंग के लिए टीम लद्दाख जाने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही अभिषेक ने फिल्म छोड़ दी। अचानक इस तरह शूटिंग के बिलकुल पहले फिल्म छोड़ देने से जेपी दत्ता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसकी जानकारी जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने की। 
निधि ने बताया कि अभिषेक अब पल्टन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने निजी कारणों से फिल्म छोड़ दी है। यह हमारे लिए शॉकिंग है क्योंकि टीम के लद्दाख जाने से 24 घंटे पहले यह सब हुआ है। हम पहले ही पूरी कास्ट, क्रू और सेना के  अधिकारियों के साथ लद्दाख पहुंच चुके हैं। जल्द ही नए एक्टर के नाम का खुलासा होगा। 
 
जेपी दत्ता ने ही किया था लांच 
जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्युजी' से ही अभिषेक ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने दत्ता की फिल्म एलओसी कारगिल और उमराव जान में भी काम किया था। दोनों के बीच बेहतरीन रिश्ते हैं और अचानक इस तरह से अभिषेक का जेपी की फिल्म छोड़ना हैरानी वाली बात है। 
 
इसलिए छोड़ी फिल्म! 
इसकी वजह संजय लीला भंसाली भी हो सकते हैं। अभिषेक ने हाल ही में संजय की एक फिल्म साइन की है जिसमें वे मशहुर कवि और गीतकार साहिर लुधियानवी की भुमिका निभाने वाले हैं। हो सकता है संजय  के साथ पहली बार काम करने की उत्सुकता में अभिषेक ने यह अहम फैसला लिया हो। 
 
पल्टन एक युद्ध पर आधारित फिल्म है जिसमें अर्जुन रामपाल, पुलकित सम्राट, सुनील शेट्टी, सोनू सूद, जिमी शेरगिल, लव सिन्हा और जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
शांतनु माहेश्वरी ने जीत लिया 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' का खिताब!