शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Wahi to star opposite Urvashi Rautela in Hate Story 4
Written By

हेट स्टोरी 4 में उर्वशी रौटेला के साथ ये करेंगे रोमांस

हेट स्टोरी 4 में उर्वशी रौटेला के साथ ये करेंगे रोमांस | Karan Wahi to star opposite Urvashi Rautela in Hate Story 4
हेट स्टोरी सीरिज़ में टीवी कलाकारों को मौका दिया जाता रहा है। हेट स्टोरी 2 में जहां जय भानुशाली नजर आए थे तो हेट स्टोरी 3 में करण सिंह ग्रोवर को अवसर मिला। अब हेट स्टोरी 4 के जरिये एक और टीवी कलाकार फिल्मों में बतौर हीरो के रूप में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। टीवी के लोकप्रिय चेहरे करण वाही अब हेट स्टोरी 4 में दिखेंगे। वे खूबसूरत उर्वशी रौटेला के साथ इस फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। करण को हाल ही में टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था। 
 
उर्वशी ने ना के बाद कहा हां 
उर्वशी ने पहले हेट स्टोरी 4 का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था क्योंकि इस सीरिज की फिल्मों में हीरोइन को काफी बोल्ड सीन और एक्सपोज करना पड़ता है, लेकिन बाद में वे मान गईं। 'काबिल' में एक गाना कर लोकप्रियता हासिल करने वाली उर्वशी को उम्मीद थी कि बड़े बैनर्स की फिल्में उन्हें मिलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिरकार वे हेट स्टोरी 4 करने के लिए तैयार हो गईं। 


 
हेट स्टोरी की पहचान बोल्ड कंटेंट 
हेट स्टोरी सीरिज की फिल्में बोल्ड कंटेंट, हॉट सीन और हार्ड हिटिंग डॉयलॉग्स के लिए जानी जाती हैं। इनका एक निश्चित दर्शक वर्ग है। 2012 में हेट स्टोरी आई थी। इसके बाद 2014 में हेट स्टोरी 2 और 2015 में हेट स्टोरी 3 रिलीज हुईं। हेट स्टोरी को टी-सीरिज़ द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसे विशाल पंड्या निर्देशित करेंगे। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस के एक एपिसोड की सलमान खान ले रहे हैं इतनी भारी फीस