बंद हो गई अक्षय कुमार की ये दो फिल्में!
अक्षय कुमार को लेकर 'क्रेक' और 'मुगल' बनाने की घोषणा जोर-शोर से हुई थी। रिलीज डेट के साथ-साथ फर्स्ट लुक भी जारी हो गए थे, लेकिन अब कोई भी हलचल इन फिल्मों को लेकर नहीं हो रही हैं। खबर है कि दोनों फिल्म अब बंद हो गई है।
क्रेक को अक्षय के प्रिय निर्देशक नीरज पांडे बनाने वाले थे, जो अक्की के साथ बेबी, स्पेशल 26 जैसी फिल्म बना चुके हैं। इस फिल्म को बनाने की घोषणा बहुत पहले की गई थी, लेकिन अब तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। नीरज 'अय्यारी' नामक फिल्म में व्यस्त हैं। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म को रद्द कर दिया गया है और इसकी जगह दूसरी फिल्म बन सकती है।
इसी तरह गुलशन कुमार पर 'मुगल' बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन दबी आवाज में कह जा रहा है कि इस फिल्म को अक्षय ने छोड़ दिया है क्योंकि फिल्म को लेकर बाद में कोई खबर नहीं आई।