मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Bigg Boss, Season 11
Written By

बिग बॉस के एक एपिसोड की सलमान खान ले रहे हैं इतनी भारी फीस

सलमान खान
बिग बॉस सीजन 11 एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान की उपस्थिति के कारण ही यह शो इतना पॉपुलर हैं। हफ्ते में दो बार सलमान इस शो में नजर आते हैं और शो की टीआरपी इन दो एपिसोड्स में ऊंचाइयां छूती हैं। 
 
पिछले कई सीजन्स से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। हर बार वे कहते हैं कि अगली बार मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन फिर वे नजर आ ही जाते हैं। इसकी वजह है कि उन्हें भारी-भरकम राशि मिलती है। 
 
खबर है कि इस बार सलमान ने अपनी फीस बहुत बढ़ा दी है और उनकी बात मान भी ली गई है। सलमान खान प्रत्येक एपिसोड करने के 11 करोड़ रुपये ले रहे हैं। इतनी रकम तो बॉलीवुड के कई बड़े हीरो को प्रति फिल्म भी नहीं मिलती है। मानना पड़ेगा सलमान के स्टारडम को। 
ये भी पढ़ें
‘पद्मावती’ के पोस्टर पर शाहिद कपूर भी आए नजर