बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aarya babbar starrer do ajnabee poster released
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2022 (16:53 IST)

आर्या बब्बर की फिल्म 'दो अजनबी' का पोस्टर हुआ रिलीज

Aarya Babbar
ब्लाकबस्टर फिल्म एंटरटेनमेंट एवं पीके एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म 'दो अजनबी' का निर्माण प्रोड्यूसर सूरज शर्मा एवं अनु मित्रा द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में आर्य बब्बर और अंकित बाठला की मुख्य भूमिका है। 

 
फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'प्यार कभी मरता नहीं, प्यार का कोई अंत नहीं है, इसकी कोई हदें नहीं हैं।'
 
फिल्म दो अजनबी में अंकित बाठला एवं आर्य बब्बर की हीरोइन अनु मित्रा हैं जो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। उनके साथ-साथ इस फिल्म में सूरज शर्मा, सनी ठाकुर एवं रॉकी योजो ने अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।
 
फिल्म एक मर्डर पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर होने वाली है। फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत का कहना है कि, फिल्म दो अजनबी, आजकल रिलीज़ हो रही फिल्मों से काफी भिन्न है। फिल्म में दिखाया गया है कि प्यार किसी को किस हद तक ले जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
दीप्ति नवल की फिल्म 'गोल्डफिश' बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में होगी प्रदर्शित