गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. krk tweeted first time after getting outof jail says i am back for my vengeance
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2022 (14:31 IST)

जेल से बाहर आते ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए केआरके, बोले- मैं बदला लेने आ गया...

जेल से बाहर आते ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए केआरके, बोले- मैं बदला लेने आ गया... | krk tweeted first time after getting outof jail says i am back for my vengeance
कमाल राशिद खान यानि केआरके अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। केआरके बीते दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। उन्हें दो मामलों में गिरफ्तार करके 14 दिन की कस्टडी में जेल भेज दिया गया था। अब केआरके जेल से बाहर आ चुके हैं। 

 
जेल से बाहर आते ही केआरके सोशल मीडिया पर दोबारा एक्टिव हो गए हैं। केआरके ने गिरफ्तारी के बाद पहली बार ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं बदला लेने के लिए बाहर आ गया हूं।'
 
केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ब्रह्मास्त्र के रिव्यू का इंतजार कर रहे हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'फुल स्वागतबाजी।'
 
बता दें कि केआरके को एक पुराने विवादित ट्वीट के मामले में 30 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था। इसी बीत वर्सोवा पुलिस ने एक छेडछाड़ के मामले केआरके की गिरफ्तारी के ऑर्डर निकाल दिए। हालांकि वो जेल के अंदर ही थे। इस मामले में भी कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की कस्टडी में भेजने के ऑर्डर दिए। अब इन दोनों मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : जब शॉर्ट ड्रेस पहन सीएम के सामने पहुंचीं श्रिया सरन, मांगनी पड़ी माफी