गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepti naval film goldfish to premier at busan international film festival 2022
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2022 (17:07 IST)

दीप्ति नवल की फिल्म 'गोल्डफिश' बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में होगी प्रदर्शित

दीप्ति नवल की फिल्म 'गोल्डफिश' बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में होगी प्रदर्शित  | deepti naval film goldfish to premier at busan international film festival 2022
सफल अभिनेत्रियों में से एक दीप्ति नवल की फिल्म 'गोल्डफिश' 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा सेक्शन के तहत दिखाया जाएगा।

 
पुषन कृपलानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'गोल्डफिश' में दीप्ति नवल के साथ कल्कि कोचलिन नजर आएंगी। इसमें दीप्ति नवल मां जबकि कल्कि कोचलिन बेटी के किरदार में दिखाई देंगी। 
 
27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 5 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें कई भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
गैंगस्टर के निशाने पर सलमान खान, पकड़े गए शूटर ने किया बड़ा खुलासा