गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan shares detail of his upcoming film sitaare zameen par
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (11:30 IST)

तारे जमीन पर ने रुलाया अब सितारे जमीन पर सबकों हंसाएगी, आमिर खान ने बताया कैसी होगी फिल्म

'सितारे जमीन पर' को इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है

aamir khan shares detail of his upcoming film sitaare zameen par - aamir khan shares detail of his upcoming film sitaare zameen par
Film Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की साल 2007 में रिलीज फिल्म 'तारे जमीन पर' को दर्शकों ने खुब प्यार दिया था। वहीं अब आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। 'सितारे जमीन पर' को इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है। 
 
हाल ही में आमिर खान ने आमिर खान प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव सेशन के दौरान फैंस और दर्शकों के साथ 'लापता लेडीज' और 'सितारे ज़मीन पर' पर बात की। इंटरैक्शन सेशन के दौरान, आमिर खान ने 'सितारे ज़मीन पर' के बारे में जानकारियाँ शेयर की और कहा कि फिल्म क्रिसमस के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। 
आमिर खान ने बताया कि 'सितारे ज़मीन पर' मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से 'तारे जमीन पर' ने आप सभी को रुलाया, 'सितारे जमीन पर' आपकों खूब हंसाएगी।
 
खबरों के अनुसार 'तारे जमीन पर' फिल्म डिस्लेक्सिया पर बेस्ड थी। तो वहीं 'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी। आमिर खान ने इस फिल्म के लिए फिल्म निर्देशक आर एस प्रसन्ना से हाथ मिलाया है। 
 
ये भी पढ़ें
क्या किरण राव की वजह से टूटी थी आमिर खान की पहली शादी? 19 साल बाद एक्स वाइफ ने बताया सच