शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan makes mannat for his son junaid khan movie loveyapa success
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (17:29 IST)

बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की सक्सेस के लिए आमिर खान ने रखी मन्नत

Movie Loveyapa
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्म 'लवयापा' के साथ थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। सिर्फ 24 घंटे गाने ने हर प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 15 मिलियन व्यूज हासिल किए। 
 
जहां सभी की निगाहें फिल्म 'लवयापा' पर लगी हुई हैं, वहीं आमिर खान ने अपने बेटे की फिल्म की सक्सेस के लिए एक मन्नत मांगी है। आमिर ने कहा है कि यदि उनके बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो वह स्मोकिंग छोड़ देंगे। 
 
ये सच में एक पिता का अपने बेटे के लिए बेहद प्यारा और निस्वार्थ प्यार है, और उनकी उम्मीद है कि उनका बेटा अपने करियर में सफलता हासिल करे।कहा जा रहा है कि आमिर खान 10 जनवरी को फिल्म लवयापा का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खना ने 'लवयापा' की तारीफ करते हुए कहा कि, मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई। यह बहुत ही एंटरटेनिंग है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे ज़िंदगी के हालात आजकल मोबाइल फोन और टेक्नोलॉजी की वजह से बदल गए हैं, और जो मजेदार चीजें हमारी ज़िंदगी में टेक्नोलॉजी की वजह से होती हैं, वह सब इस फिल्म में दिखाई गई है। 
 
'लवयापा' मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती 'लवयापा' हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान-श्रीदेवी के बाद अब जुनैद खान-खुशी कपूर के साथ काम कर रहीं फराह खान