गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Toxic A Fairy Tale For Grown Ups Teaser release on yash birthday
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (16:28 IST)

यश के जन्मदिन पर फैंस को मिला गिफ्ट, टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का टीजर रिलीज

यश के जन्मदिन पर फैंस को मिला गिफ्ट, टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का टीजर रिलीज - Toxic A Fairy Tale For Grown Ups Teaser release on yash birthday
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं यश के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक खास गिफ्ट दिया हैं। मेकर्स ने इस मौके पर 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज कर दिया है। 
 
मेकर्स ने फिल्म 'टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से 'बर्थडे पीक' वीडियो रिलीज किया है। बर्थडे पीक में, यश सफेद सूट, फेडोरा और हाथ में सिगार लिए बेहद शान के साथ एंट्री करते हैं। जैसे ही यश अपना जलवा बिखेरते हैं, हर नजर उन पर टिक जाती है।
 
यश और टॉक्सिक की दुनिया बनाने के बारे में निर्देशक गीतू मोहनदास ने कहा, 'टॉक्सिक- ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' एक ऐसी कहानी है, जो परंपराओं को तोड़ती है और हमारे भीतर की हलचल को जगाने का वादा करती है। आज, जब हम अपनी फिल्म की पहली झलक पेश कर रहे हैं, हम यश का भी जश्न मना रहे हैं। एक ऐसा इंसान जिसे देश उसके विज़न और स्वैग के लिए सराहता है। मैंने उनकी प्रतिभा को करीब से देखा है।
 
वेंकट.के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत संयुक्त रूप से निर्मित, 'टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का निर्देशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म निर्माता गीतू मोहनदास ने किया है। 
ये भी पढ़ें
पहले दिन महज इतने रुपए होगा फतेह का टिकट प्राइज, सोनू सूद बोले- आम आदमी के लिए बनाई गई फिल्म