1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aadar jain gets vaccine jab says everyone must get vaccinated
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 12 मई 2021 (17:23 IST)

Aadar Jain ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की यह अपील

फिल्‍म 'हैलो चार्ली' से अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले बॉलीवुड के युवा अभिनेता आदर जैन ने कोरोना वैक्‍सीनेशन करवा लिया है। उन्‍होंने सभी भारतीयों से वैक्‍सीन लगवाने का निवेदन किया है। महामारी के दौरान भी बिना थके लगातार काम कर रहे, हेल्‍थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सहयोग देने के लिए उन्‍होंने ऐसा कहा है।

 
आदर ने कहा, हम सभी टीका लगवाकर जिम्‍मेदार नागरिक बन सकते हैं। हमारे स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी हमें वायरस से सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। ऐसे में अब हम अपने स्‍वास्‍थ्‍य की सुरक्षा कर और टीका लगवाकर अपना योगदान दे सकते हैं।
 
उन्‍होंने आगे कहा, मैं जरूरत के इस मुश्किल दौर में फ्रंटलाइन वॉरियर्स, डॉक्‍टरों और मेडिकल स्‍टाफ को उनके बलिदानों के लिये धन्‍यवाद देता हूं। मैं सच्‍चे मन से सबसे आग्रह करता हूं कि वे जल्‍द से जल्‍द अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाएं और टीका लगवाएं। इससे हमें वायरस को हराने और देश को एक नई शुरूआत देने में मदद मिलेगी।
 
ये भी पढ़ें
Hrithik Roshan ने कोरोना काल में आगे बढ़ाया मदद का हाथ, Twinkle Khanna ने की तारीफ