गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla arranges oxygen cylinder for his fan mother amidst covid 19 crisis
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 मई 2021 (16:10 IST)

फैन की मां की मदद के‍ लिए आगे आए Sidharth Shukla, ऑक्सीजन सिलेंडर का किया इंतजाम

फैन की मां की मदद के‍ लिए आगे आए Sidharth Shukla, ऑक्सीजन सिलेंडर का किया इंतजाम - sidharth shukla arranges oxygen cylinder for his fan mother amidst covid 19 crisis
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है। लोगों को अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हैं। वहीं संकट की इस घड़ी में कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक कई फिल्मी और टीवी सितारें कोरोना की मार झेल रहे लोगों की मदद कर चुके हैं। अब बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी अपने एक फैन की मदद के लिए आगे आए है। 

 
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने एक फैन की मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर अरेंज करवाया है। सिद्धार्थ शुक्ला के एक फैन ने हाल ही में उनसे अपनी मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के लिए मदद मांगी, जिसके बाद अभिनेता और उनकी टीम फैन की मदद के लिए आए आई। 
 
सिद्धार्थ शुक्ला के फैन ने उनसे ट्विटर के जरिए मदद मांगी थी। इसके बाद अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाई में किसी को बोलता हूं, अगर मेरा कोई संपर्क होगा तो। आपका नाम क्या है, अच्छे की उम्मीद रखें।' 
 
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी टीम ने फैन की मदद करने में कामयाब रही और उसको ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया। इसके बाद फैन ने ट्विटर पर अभिनेता का शुक्रिया अदा भी किया। उसने अपने ट्वीट में लिखा, 'सिद्धार्थ शुक्ला आपका बहुत शुक्रिया भाई। आपने और आपकी टीम ने मिलकर मुझे सपोर्ट किया। आपके रिप्लाई के बाद तुरंत मुझे कॉल आया आपकी टीम का।'
 
फैन ने ट्वीट में आगे लिखा, टीम ने मुझे लोकेशन बताई कि कहां जाकर, किस तरह से सिलेंडर ले सकते हैं और आखिरकार मुझे मेरी मां के लिए एक सिलेंडर मिल गया।' 
 
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के अन्य फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट तो पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ कर रहे है।
 
ये भी पढ़ें
केपटाउन पहुंचते ही Nikki Tamboli ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, ब्लू मोनोकिनी में शेयर की हॉट तस्वीरें