मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Rambo Movie Starring Tiger Shroff
Last Updated : बुधवार, 12 मई 2021 (16:23 IST)

टाइगर श्रॉफ की मूवी Rambo क्या कभी नहीं बनेगी?

टाइगर श्रॉफ की मूवी Rambo क्या कभी नहीं बनेगी | Rambo Movie Starring Tiger Shroff
इस बात को लगभग 4 साल होने को आए जब टाइगर श्रॉफ को लेकर रेम्बो का ऑफिशियल हिंदी रीमेक रेम्बो नाम से ही बनाने की घोषणा की गई थी। टाइगर के फैंस इस खबर को जान कर ही खुशी से झूम उठे थे। ओरिजनल रेम्बो सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने खुद शुभकामनाएं भेजी थी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया था, लेकिन बात पोस्टर से आगे नहीं बढ़ पाई। 
 
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बताया था कि यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसमें धुआंधार एक्शन होगा इसलिए तैयारियों में वक्त लगेगा तो सभी यह बात मान गए, लेकिन जब महीनों बीतने के बाद भी रेम्बो को लेकर कोई हलचल नहीं मची तो टाइगर के प्रशंसक चिंता में पड़ गए। 


 
उनकी चिंताओं की लकीरें तब और गहरी हो गई जब टाइगर को लेकर सिद्धार्थ आनंद ने वॉर नामक फिल्म शुरू कर दी। कहा गया कि वॉर के बाद रेम्बो का काम शुरू होगा। वॉर बन कर रिलीज होकर सुपरहिट भी हो गई और वक्त भी गुजर गया। इसी बीच कुछ ऐसी खबरें आईं जिससे रेम्बो के बनने पर प्रश्नचिन्ह लग गए। ये खबरें इस प्रकार हैं:

 
1) सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ पठान फिल्म शुरू कर दी। 
 
2) टाइगर श्रॉफ को लेकर हीरोपंती 2, गणपत जैसी कुछ फिल्में अनाउंस हो गई। रेम्बो का कहीं कोई जिक्र नहीं।
 
3) यह बात भी सामने आई कि रेम्बो से टाइगर को हटाकर प्रभास को ले लिया गया है ताकि फिल्म दक्षिण भारत में भी अच्छा व्यवसाय कर सके। 
 
4) कुछ महीनों पहले खबर आई कि फिल्म का ‍निर्देशन सिद्धार्थ की बजाय अब रोहित धवन करेंगे। 
 
दूसरी ओर सिद्धार्थ कहते रहे कि फिल्म जल्दी ही शुरू होने वाली है। इसी बीच बॉलीवुड में लगातार खबरें उड़ती रही हैं कि यह फिल्म बंद हो गई है। टाइगर श्रॉफ ने कुछ दिनों पहले कहा था कि रेम्बो बनेगी। वे इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। लेकिन कौन इसे प्रोड्यूस कर रहा है? कौन डायरेक्ट करने वाला है? कब फिल्म शुरू होगी? फिल्म के अन्य कलाकार कौन होंगे? इन सवालों के किसी के पास जवाब नहीं है। 
 
कहने वाले तो कह रहे हैं कि रेम्बो अब शायद ही बने। या अगले दो-तीन साल में बनना संभव नहीं है कि क्योंकि रेम्बो से जुड़े लोग अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।