राम और प्रिया के रिश्तों को लेकर भी खासी चर्चा हो रही है। इस शो के 100 एपिसोड्स पूरे होने पर अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए दिशा परमार ने कहा, लगता है जैसे कल की बात है, जब मुझे इस शो में प्रिया का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया था और अब इस शो ने 100 एपिसोड्स भी पूरे कर लिए हैं।

नकुल मेहता भी अपनी को-स्टार के विचारों से सहमति जताते हुए कहते हैं, यह एक खास मुकाम है। हमारा ये सफर बड़ा खूबसूरत और रोमांचक रहा। राम एक खास किरदार है और मुझे दर्शकों के लिए इसे स्क्रीन पर साकार करते हुए बहुत अच्छा लगा। चाहे वो लंदन हो या दिल्ली, पिछले कुछ हफ्तों में मैंने जहां भी यात्रा की है, वहां मुझे इस शो के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला। इस शो के सभी कलाकारों का शुक्रिया, जिनके साथ सेट पर मैं हर दिन घुल-मिल जाता हूं।
नकुल ने कहा, मैं अपने फैंस का भी शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने हमारे इस सफर में हमारा साथ दिया और हमें इस मुकाम तक पहुंचाया। मुझे विश्वास है कि हम 1000 एपिसोड्स भी पूरे करेंगे! मैं दुआ करता हूं कि हम हमेशा अपने फैंस के दिलों में रहें और उन्हें 'राया' से प्यार करने की ऐसी और वजह देते रहें।