परिणीति चोपड़ा कुंवारी हैं। फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार हैं। कई मौकों पर एक्ट्रेस से उनकी शादी से जुड़ा सवाल भी पूछा जाता है। वहीं अब करण जौहर शो में परिणीति की शादी को लेकर खुलासा कर रहे हैं।
शो के प्रोमो में करण जौहर कह रहे हैं, मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं। काफी मैच मेकिंग किया है और सक्सेसफुल भी रहा हूं। इसपर परिणीति कहती हैं, मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने। इसके जवाब में करण कहते हैं, आगे-आगे देखो होता है क्या। तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का।
प्रोमो में आगे शो को होस्ट कर रहीं भारती सिंह कहती हैं, परी चाहती हैं कि कलर्स वाले ही उनका रिश्ता कहीं पक्का कर दें।
इसके बाद भारती और हर्ष शो में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर उनसे कनेक्शन सेट करने के लिए कहती हैं। वहीं, एक कंटेस्टेंट को देखकर करण एक्ट्रेस से कहते हैं कि अब वो बिल्कुल दावे के साथ कह सकते हैं कि आज वो शो से सिंगल नहीं जाएंगी।
इसके बाद भारती और हर्ष शो में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर उनसे कनेक्शन सेट करने के लिए कहती हैं। वहीं, एक कंटेस्टेंट को देखकर करण एक्ट्रेस से कहते हैं कि अब वो बिल्कुल दावे के साथ कह सकते हैं कि आज वो शो से सिंगल नहीं जाएंगी।
इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा, 'करण बने परिणीति के मैचमेकर। क्या वो उनका द वन ढूंढ पाएंगे। देखिए हुनरबाज। देश की शान 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर।