मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 rakhi sawant reveals devoleena bhattacharjee got married as a child
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जनवरी 2022 (11:48 IST)

Bigg Boss 15 : बचपन में ही हो चुकी है देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी, राखी सावंत ने किया खुलासा

Bigg Boss 15 : बचपन में ही हो चुकी है देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी, राखी सावंत ने किया खुलासा - bigg boss 15 rakhi sawant reveals devoleena bhattacharjee got married as a child
टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। वहीं शो में भी ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है। इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में भी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शो में कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे किए।

 
इस दौरान राखी सावंत ने देवोलीना भट्टाचार्जी की जिंदगी से जुड़ा बड़ा सच बताया। राखी ने खुलासा किया कि देवोलीना की शादी बचपन में ही हो चुकी है। राखी ने उन्हें 'बालिका वधू' तक कह दिया। यह सुनकर सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं और देवोलीना से उनकी शादी के बारे में पूछते हैं।
 
इसके बाद देवोलीना राखी की बात को सच बताती हैं। इसके पीछे की सारी कहानी भी बताई। देवोलीना कहती हैं, ये बात सच है। बचपन में मेरी शादी हुई है लेकिन सच्चाई ये है कि मेरी शादी किसी लड़के से नहीं बल्कि एक केले के पेड़ से करवाई गई थी। 
 
वहीं देवोलीना भी राखी के बारे में एक खुलासा करती हैं। वह बताती हैं कि राखी 2 दिनों तक जेल में रह चुकी हैं। इस पर सलमान खान कहते हैं कि इसमें क्या बड़ी बात है तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना मैरिज एनिवर्सरी : जानिए कौन उठाता है बच्चों का खर्चा