रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra walks to keep himself fit
Written By
Last Modified: रविवार, 16 जनवरी 2022 (17:39 IST)

86 साल की उम्र में खुद को फिट रखने के लिए यह काम करते हैं धर्मेंद्र

86 साल की उम्र में खुद को फिट रखने के लिए यह काम करते हैं धर्मेंद्र - dharmendra walks to keep himself fit
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी खुद को फिट और फाइन रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वह इन दिनों मुंबई से दूर अपने फार्महाउस पर समय बीता रहे हैं। धर्मेंद्र कोरोनावायरस से निपटने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं।
 
धर्मेंद्र खुद को सुरक्षित रखने के लिए मुंबई से दूर इन लोनावाला में अपने फार्महाउस में रहते हैं। धर्मेन्द्र ने कहा, मैं खुद को फिट रखने के लिए नियमित रूप से वॉक करता हूं। मैं भी नियमित रूप से अपनी जांच करता रहता हूं। मुझे दमन में शूटिंग के लिए जाना था, लेकिन मैंने इसे रद्द कर दिया।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'अपने 2' में भी काम करेंगे, जिसमें उनके साथ सनी देओल, बॉबी देओल और सनी के बेटे करण देओल भी होंगे।
 
ये भी पढ़ें
हर भाषा की फिल्म में काम करना चाहते हैं राम चरण