सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan resting at home after hike in corona cases
Written By
Last Modified: रविवार, 16 जनवरी 2022 (17:23 IST)

कोरोना की वजह से अमिताभ बच्चन ने बंद किया काम, पोस्ट शेयर करके कही यह बात

coronavirus
देश में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा हैं। इस महामारी की वजह से मनोरंज जगत में एक बार फिर सन्नाटा पसरने लगा है। कई जगह शूटिंग भी बंद कर दी गई हैं। अमिताभ बच्चन इस महामारी के चलते अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

 
अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उनके पास कोई काम नहीं है।
 
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक क्लोज-अप फोटो शेयर की है, जिसमें वह बड़े चश्मे और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'काम वाम सब बंद है... बस दाढ़ी बढ़ती जा रही है।'
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन भले ही अभी काम बंद कर रखा हो लेकिन उनके पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। वह जल्द ही अजय देवगन के निर्देशन में बनी 'रनवे 34' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र, झुंड, गुड बाय और बटरफ्लाई जैसी कई फिल्में हैं।
 
ये भी पढ़ें
86 साल की उम्र में खुद को फिट रखने के लिए यह काम करते हैं धर्मेंद्र