मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani wishes rumoured boyfriend sidharth malhotra on his birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जनवरी 2022 (12:49 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा को जन्मदिन पर कियारा आडवाणी ने खास अंदाज में किया विश, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

sidharth malhotra
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 16 जनवरी को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर सिद्धार्थ को फैंस से लेकर सेलेब्स तक से जन्मदिन की बधाई मिली। वहीं सिद्धार्थ को उनकी कथित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी ने भी खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

 
कियारा ने सिद्धार्थ संग एक रोमांटिक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की। यह तस्वीर सिद्धार्थ की फिल्म 'शेरशाह' की है। तस्वीर में कियारा सिद्धार्थ की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। 
 
उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट वन। इसके साथ उन्होंने एक हार्ट वाला इमोजी भी जोड़ा है। कियारा ने एक्टर को इस पोस्ट में टैग भी किया है।
 
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से आ रही हैं। दोनों अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते रहते हैं। कई बार देर रात कियारा को सिद्धार्थ के घर के बाहर भी देखा जाता है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है।
 
ये भी पढ़ें
करण जौहर बने मैचमेकर, परिणीति चोपड़ा को बताया कब होगी उनकी शादी?